पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े डकैती, 52 लाख 33 हजार लूटकर फरार हुए बदमाश | Bank robbery in Anisabad of Patna of Bihar More then 8 Bike riders robbers robbed 52 lakh rupees from PNB

पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े डकैती, 52 लाख 33 हजार लूटकर फरार हुए बदमाश

पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े डकैती, 52 लाख 33 हजार लूटकर फरार हुए बदमाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: June 22, 2020 4:20 pm IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की अनीसाबाद शाखा में लूट की वारदात का अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। बदमाशों ने कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर बैंक से 52 लाख 33 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती, इन इलाकों में महसूस किए गए झटके

वारदात के वक्त बैंक में मौजूद एक शख्स ने बताया कि मैं पैसे गिन रहा था। इसी दौरान एक लूटेरा मेरे पास आया और बोला पैसे दो। मैंने बोला गरीब आदमी को क्यों लूट रहे हो, बैंक तो लूट ही रहे हो? तो मुझे झापड़ मार कर मेरे आधे पैसे ले गया।

Read More: T Series के मालिक भूषण कुमार को सोनू निगम ने दी चेतावनी, कहा- मुझसे पंगा लिया तो वायरल कर दूंगा मरीना कवर का वीडियो

पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक में साढ़े तीन बजे के करीब डकैती हुई। ” कुल 5233500 रुपए लूटे गए हैं। 10 के आस-पास अपराधी हैं। सेफ और कैश काउंटर का पैसा लूटकर ले गए हैं। वीडियो देखकर मामले की जांच की जाएगी।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित की थमी सांसें, आज 46 नए मरीजों की हुई पुष्टि