बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने रद्द किया भारत दौरा, अमित शाह के लिए कही ये बड़ी बात.. देखिए | Bangladesh Foreign Minister cancels visit to India, says this big thing for Amit Shah

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने रद्द किया भारत दौरा, अमित शाह के लिए कही ये बड़ी बात.. देखिए

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने रद्द किया भारत दौरा, अमित शाह के लिए कही ये बड़ी बात.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: December 13, 2019 4:45 am IST

नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन बिल पर मचे घमासान के बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने भारत दौरा रद्द कर दिया है। मोमेन 13-14 दिसंबर को भारत दौरे पर दिल्ली आने वाले थे। वे यहां इंडियन ऑशन डायलॉग, दिल्ली डायलॉग में शामिल होना था। मोमेन ने ये दौरा रद्द कर दिया है। यात्रा रद्द करने के पीछे उनका तर्क है कि विदेश राज्य मंत्री और विदेश सचिव दोनों देश से बाहर हैं। इसलिए उन्होंने भारत का दौरा रद्द किया है।

पढ़ें- संसद हमले की 18 वीं बरसी आज, इस मास्टर मांइड को 12 साल बाद मिली थी फांसी की सजा

हालांकि मोमेन ने आश्वासन दिया है कि वे इस बार तो नहीं आ सके लेकिन जनवरी में होने वाले बैठक में वे जरुर भारत आएंगे। गुरुवार सुबह ही एके. अब्दुल मोमेन ने कहा था कि दुनिया में कुछ ही ऐसे देश हैं, जहां बांग्लादेश जैसा अच्छा सांप्रदायिक सौहार्द है। अमित शाह को कुछ दिन के लिए बांग्लादेश में आना चाहिए, तभी उन्हें बांग्लादेश के सांप्रदायिक सौहार्द का पता लगेगा।

पढ़ें- फैशन शो में मैडोना की बेटी ने खुद को किया अनड्रेस, तहलका मचा रहा वा…

मोमेन ने ये भी कहा कि भारत के अंदर ही काफी दिक्कतें हैं, पहले उन्हें उनसे निपटना चाहिए। हमें उससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन एक दोस्त देश होने के नाते हम इतना चाहते हैं कि भारत ऐसा कुछ नहीं करेगा, जिससे दोनों देशों के संबंध में तकरार आएगी। मोमेन का यह बयान अमित शाह के इस बयान पर आया था जब सदन में शाह ने कहा था कि ‘बांग्लादेश से आ रहे घुसपैठियों का जिक्र किया था और CAB, NRC के बाद उन्हें देश से बाहर करने की बात कही थी’।

पढ़ें- लाखों स्मार्ट फोन पर अगले महीने बंद हो जाएगा वाट्सअप, न होगा रजिस्ट्रेशन, न व..

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल में बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी, ईसाई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलना आसान हो जाएगा। असम समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में बांग्लादेश से आ रहे लोगों का वहां बसना एक बड़ी समस्या है।

पढ़ें- कार में सेक्स कर रहे जोड़े को सिर में गोली मारकर जिंदा दफनाया, एक स…

दरिंदों को फांसी