मैच के दौरान नामी गेंदबाज ने खोया आपा, अंपायर ने नहीं दिया आउट तो की बदसलूकी.......को मारी लात | bangladesh all rounder shakib al hasan misbehave in dhaka premier league after umpire refused his lbw appeal

मैच के दौरान नामी गेंदबाज ने खोया आपा, अंपायर ने नहीं दिया आउट तो की बदसलूकी…….को मारी लात

मैच के दौरान नामी गेंदबाज ने खोया आपा, अंपायर ने नहीं दिया आउट तो की बदसलूकी.......को मारी लात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: June 11, 2021 4:22 pm IST

ढाका: बांग्लादेश में इन दिनों ढाका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। वहीं, आज मैच के दौरान मैदान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपना आपा खो दिया और अंपायर से जा भिड़े। शाकिब का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उन्होंने अंपायर पर गुस्सा उतारने के बाद स्टंप्स को लात मार दी। शाकिब का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि साल 2017 में शाकिब पर ऑन फील्ड अंपायर को गाली देने के आरोप में एक साल का बैन लगा था। इसके साथ ही 2019 में आईसीसी ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर पर तीन मामलों में 2 साल का बैन लगाया था, जिसमें उनको एक साल के लिए सस्पेंड किया गया था।

Read More: कल से मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट, सहित मॉल भी खोले जाएंगे, ये शहर पूरी तरह होगा अनलॉक

दरअसल मैच के दौरान शाकिब अल हसन ने अंपायर से LBW आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने शाकिब की अपील को खारिज कर दिया। इसके बाद शाकिब अपना आपा खो बैठे और शर्मनाक हरकत कर डाला। वहीं, मैच के छठवें ओवर के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब शाकिब ने आपा खोया और अंपायर द्वारा कवर बुलाने पर तीनों स्टंप्स को ही उखाड़ दिया।

Read More: ‘आम छत्तीसगढ़िया की जरूरतों के हिसाब से ही बनाई गई योजनाएं’ : CM भूपेश बघेल, अब ग्रामीणों को गांव में ही मिल रहा रोजगार

 
Flowers