उमरिया: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे भारत में तेजी से फैल रहा है, अब देश में हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। आज भी पूरे देश में 900 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुइ है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के एक अभ्यारण्य में बाघ को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारत में भी अभ्यारण्यों के जानवरों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था। इसी बीच मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ अभ्यारण्य को 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश जारी किया गया है।
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अब मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व 30 अप्रैल तक बंद रहेगा। बता दें कि पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को 14 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश जारी किया गया था, लेकिन हालात को देखते हुए अब 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है।
Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में अब 21 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज
ज्ञात हो कि भारत आज तक 8447 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 71 विदेशी नागरिक हैं। वहीं, पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 273 हो गई है।
Read More: पांच पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, शिकायत मिलने के बाद डीजीपी ने किया मुख्यालय अटैच