फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग से हटा प्रतिबंध, फेस्क मास्क पहनने सहित इन बातों का रखना होगा ध्यान | Ban on shooting of films and serials, including wearing mask mask, these things will have to be kept in mind

फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग से हटा प्रतिबंध, फेस्क मास्क पहनने सहित इन बातों का रखना होगा ध्यान

फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग से हटा प्रतिबंध, फेस्क मास्क पहनने सहित इन बातों का रखना होगा ध्यान

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:53 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:53 am IST

नई दिल्ली। अनलॉक 3 में आज सरकार ने फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पर से प्रतिबंध हटा लिया है। इसके लिए सरकार ने आज जरूर नियम लागू कर शूटिंग की अनुमति दी है। केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री ने मिले प्रस्वाव पर चर्चा करने के बाद आज टीवी धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग को लेकर दिशानिर्देश जारी किए।

Read More News: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 69,239 नए मरीज

मंत्री ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम फिल्म और टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर रहे हैं। फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है।

Read More News: विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में होगा शक्ति परीक्षण, विशेष सत्र की अधिसूचना जारी

वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा। जारी दिशानिर्देश के अनुसार कैमरे पर रिकॉर्ड किए जा रहे लोगों को छोड़कर सभी लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के मानदंडों का पालन करना होगा। इनमें फेस्क मास्क पहनना, कार्यस्थल पर हाथ धोने और उन्हें सैनिटाइज करना का उचित प्रबंध किया जाना, यहां वहां थूकने पर प्रतिबंध,आरोग्य सेतु एप का सभी को प्रयोग करना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य। सामाजिक दूरी का पालन करना। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो पूरे क्षेत्र को संक्रमणमुक्त किया जाए। बाहर शूटिंग के दौरान स्थानीय प्रशासन की मदद ली जाए। सेट्स, मेक-अप-रूम्स, वैनिटी वैन, शौचालय आदि का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जाए सहित अन्य दिशा निर्देश केंद्र सरकार द्वारा जारी किए हैं।

Read More News: छत्तीसगढ़ में टोटल लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं में जारी रहेगी छूट

 
Flowers