नई दिल्ली। गुटखा और पान मसाले की ब्रिकी पर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश में 7 नंवबर से 1 साल तक गुटखा और पान मसाले की ब्रिकी नहीं होगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read More news: केंद्रीय मंत्री के निर्वाचन को चुनौती, कांग्रेस प्रत्याशी ने पेश की इलेक्शन पिटीशन, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
आपको बता दें कि बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार के आदेश के मुताबिक आने वाले 7 तारीख से लेकर अगले एक साल तक प्रदेश में पूर्ण रूप से गुटखा और पान मसाले की ब्रिक्री नहीं होगी। इसके बाद लोगों पर असर पड़ने की समीक्षा की जाएगी कि इसे पूर्णत: बंद कर दिया जाए या नहींयहां शुक्रवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है।
Read More news: धनिया से भरे ट्रक की चेकिंग के दौरान फटी रह गई पुलिस की आंखें, बड़ी मात्रा में महंगी शराब जब्त
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निकोटीनयुक्त किसी भी चीज का निर्माण, भंडारण औऱ बिक्री करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राहत वाली बात यह है कि सरकार सिर्फ पान मसाला और गुटखे की ब्रिकी पर पाबंदी लगाई है जबकि अधिसूचना में सिगरेट का जिक्र नहीं है। यानिक लोगों को सिगरेट आसानी से मिल जाएगा।
<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/43ITIUlZVqI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>