शहर में 4 जुलाई तक के लिए ऑटो रिक्शा पर लगी रोक, एसपी ने जारी किए आदेश.. ये है वजह जानिए | Ban on auto rickshaw in the city till July 4, order issued by SP .. Know the reason

शहर में 4 जुलाई तक के लिए ऑटो रिक्शा पर लगी रोक, एसपी ने जारी किए आदेश.. ये है वजह जानिए

शहर में 4 जुलाई तक के लिए ऑटो रिक्शा पर लगी रोक, एसपी ने जारी किए आदेश.. ये है वजह जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: June 28, 2020 4:41 pm IST

रायगढ़। रायगढ़ स्टेशन परिसर के ऑटो स्टैंड शनिवार एक ऑटो चालक में कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद अब इससे दूसरे ऑटो चालक भी प्रभावित हुए हैं। शहर में 28 जून से आगामी शनिवार 4 जुलाई तक के लिए ऑटो रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं इस दौरान ऑटो चलते पाए जाने पर ऑटो जब्ती की कार्रवाई करने का फरमान प्रशासन ने जारी किया है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम लाउडस्पीकर से चौक चौराहे से लेकर मुख्य मार्ग तक इसकी घोषणा कर रही है।

ये भी पढ़ें: अब प्रदेश का यह जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर, आज 3 जवानों को अ…

रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि एक ऑटो चालक कोरोना पॉजिटिव निकला है इसके बाद रायगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड पर जितने भी ऑटो चालक खड़े रहते हैं। उन सबका ब्लड सैंपल लिया जाएगा, रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर आज डीएसपी पुष्पेंद्र ने आज कोरोना संक्रमित ऑटो चालक किससे किससे संपर्क किया है, उसकी जानकारी खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें: बोरे में बंद नाले में मिली महिला की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

इसी बात को लेकर रेलवे स्टेशन ऑटो चालकों से की मुलाकात और उन्हें समझाइश दी गई है कि 1 हफ्ते तक घर में रहे ऑटो ना चलाएं जो भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला ऑटो के साथ मिला है उनका सैंपल लिया जाएगा। 3 दिन तक स्वयं को केयर में रखने कहा गया है । ऐसे में ऑटो चालकों को बेहद एहतियात रखने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में किस पायदान पर हैं छत्तीसगढ़-मध्यप्र…

 
Flowers