The best Bakra Eid shayari 2021 for your friends and family, Share it with your friends and family.
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी, करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज आया, चलो मिलके करें यही वादा,
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा, सभी भाइयों को बकरीद मुबारक ||
आज के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
कह रहा है हर कोई ये बात
हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात ||
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद ||
खुदा करे की तुम को जुदाई ना मिले कभी भी कोई तन्हाई ना मिले अगर मुझे मैसेज ना करो तो,
कुछ ऐसा हो … की वक्त हो कुर्बानी का, और तुम्हे कसाई ना मिले, बकरीद मुबारक ||
अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें ||
सूरज की किरणें तारों की बहार; चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल; उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार। ईद मुबारक ||
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को ईद मुबारक ||
ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना ||
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक़ ||
चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको
आपको ईद मुबारक ||
Hope this article helped You, Read more bakra Eid shayari 2021 Here –