काफी बदल चुकी है बजरंगी भाईजान की मुन्नी, अब दिखती हैं ऐसे.. देखिए | Bajrangi Bhaijaan's Munni has changed a lot

काफी बदल चुकी है बजरंगी भाईजान की मुन्नी, अब दिखती हैं ऐसे.. देखिए

काफी बदल चुकी है बजरंगी भाईजान की मुन्नी, अब दिखती हैं ऐसे.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:46 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:46 am IST

मुंबई। सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी करियर की शुरुआत करने की शुरुआत करने वाली मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा काफी बदल चुकी है। 17 जुलाई को बजरंगी भाईजान को रिलीज हुए 5 साल हो गए हैं। फिल्म की मुन्नी यानी हर्षाली भी अब बड़ी हो चुकी हैं।  वे 12 साल की हैं। 

देखिए

पढ़ें- ‘मास्क पहनना देशभक्ति है, तो मेरे से बड़ा देशभक्त क…

बजरंगी भाईजान से पहले हर्षाली ने टीवी शोज में काम किया था। कुबूल है सीरियल में उन्होंने जोया फारुखी के बचपन का रोल किया था। इसके अलावा हर्षाली लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया में भी नजर आईं।

पढ़ें- बॉलीवुड को बड़ा झटका, अब डायरेक्टर रजत मुखर्जी ने कहा अलविदा

क्यूट और मासूम ही दिखने वाली हर्षाली अब स्मार्ट हो गई हैं। तस्वीरों वे पहले से काफी यंग और मैच्योर नजर आती हैं. हर्षाली स्टाइलिश भी हो गई हैं।

पढ़ें- सुशांत की आत्मा से पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने की बात, सुसाइड के सवाल पर..

हर्षाली मल्होत्रा ने सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी। उनके चेहरे की मासूमियत ने लाखों लोगों का दिल जीता था। 17 जुलाई को बजरंगी भाईजान को रिलीज हुए 5 साल हो गए हैं।

 

 
Flowers