उत्तराखंड: अनलॉक 1.0 में केंद्र सरकार ने कई सेवाओं और सुविधाओं को वापस शुरू करने की अनुमति दे दी है। इस कड़ी में सरकार ने मंदिरों को 8 जून से भी खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन बद्रीनाथ धाम मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नमुंदरी सहित अन्य पुजारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला प्रशासन को बद्रीनाथ धाम यात्रा पर 30 जून तक के लिए रोक लगाने की मांग की है।
पुजारियों ने अपने पत्र में लिखा है कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए 8 जून से शुरू होने वाली बद्रीनाथ धाम यात्रा को 30 जून तक के लिए स्थगित कर दिया जाए। यात्रा रोके जाने से बद्रीनाथ धाम आने वाले श्रद्धलुओं को संक्रमण से बचाया जा सकता है।
इससे पहले केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी वंदना चैहान से मुलाकात कर जून माह में किसी भी प्रकार की यात्रा न खोलने की मांग रखी। उन्होंने मांग की थी कि कोरोना महामारी के चलते तीर्थ पुरोहित समाज और स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से आगामी 8 जून से तीर्थ स्थलों में यात्रा की छूट दिए जाने से कोरोना महामारी संकट को और बढ़ावा दिया जा रहा है।
Uttarakhand: Badrinath temple’s chief priest Rawal Ishwari Prasad Nambudiri &other priests have written to the Chief Minister & the Chamoli District Magistrate, urging them to keep the yatra to Badrinath suspended till June 30 in view of rising number of #COVID19 cases.(file pic) pic.twitter.com/BEKvh7xWEs
— ANI (@ANI) June 3, 2020
इन लोगों के लिए खुशियों से भरा दिसंबर का महीना,…
7 hours agoAaj ka Rashifal: इन तीन राशि वालों को आज हो…
19 mins agoइन पांच राशि वालों का शुरू होने वाला है गोल्डन…
17 hours ago