रायपुरः शिक्षा के अधिकार के तहत छात्रों को प्रवेश दिलाने में सबसे पीछे बस्तर संभाग है। नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव में आरटीई के तहत सबसे कम एडमिशन हुए हैं। वहीं बिलासपुर सबसे आगे हैं, रायपुर ने भी दूसरा नंबर हासिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर 86 , सुकमा 126 , दंतेवाड़ा 158 , बीजापुर 229 और कोंडागांव 660 एडमिशन हुए हैं। वहीं बिलासपुर में 4895 और रायपुर में 4881 एडमिशन हुए हैं।
शिक्षा के अधिकार के तहत प्रदेश भर के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार के छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिया जाता है। छात्रों की पढाई में होने वाला खर्च सरकार उठाती है। बस्तर संभाग के जिलों बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं बावजूद इसके उन्हीं जिलों में सबसे कम एडमिशन हुए हैं।