बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर को कोरोना, माता-पिता के साथ अस्पताल में आइसोलेट, लंदन से लौटने के बाद की थी पार्टी | Baby doll singer Kanika Kapoor had a party with her parents after she returned from London, isolated in hospital

बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर को कोरोना, माता-पिता के साथ अस्पताल में आइसोलेट, लंदन से लौटने के बाद की थी पार्टी

बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर को कोरोना, माता-पिता के साथ अस्पताल में आइसोलेट, लंदन से लौटने के बाद की थी पार्टी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: March 20, 2020 9:09 am IST

लखनऊ, यूपी। बॉलीवुड मशहूर गायिका और बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। कनिका और उनके परिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के बाहर पीटते-पीटते बचे निर्भया दोषियों के वकील, एपी ..

कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 15 मार्च को कनिका लंदन में थी और वहां से लौटकर उन्होंने लखनऊ में पार्टी भी की थी। सोशल मीडिया में ऐसी खबर है कि कनिका एयरपोर्ट में बाथरूम में छुपकर कोरोना जांच से बच गई थी। लेकिन उनके भाई इन दावों को खारिज किया है।

पढ़ें- सांसद राकेश सिंह बोले- यह कांग्रेस सरकार 1 साल में ही आलोकप्रिय हो …

कनिका ने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं थी। वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी

पढ़ें- लोगों से पीटते बच रहे एपी सिंह के इतर पहले ही केस में जीत लिया देश …

हालांकि उनके फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। एक आधिकारिक बयान के जरिए खुद कनिका ने इस बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी दी है।

पढ़ें- निर्भया के दोषियों की अंतिम इच्छा- एक ने किया अंगदान तो दूसरे ने खु…

सिंगर ने कहा, ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिले हैं। मैंने खुद का परीक्षण कराया और पाया कि यह कोरोना पॉजिटिव है। मैं डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रही हूं। दूसरा कोई संक्रमित न हो इसलिए मैं परिवार के लोगों से भी अलग अकेले डॉक्टर की देखरेख में हूं।’

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers