कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू की मौत, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चल रहा था इलाज | Babu posted in Collector office, was undergoing treatment after coming to Corona positive

कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू की मौत, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चल रहा था इलाज

कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू की मौत, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चल रहा था इलाज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: April 24, 2020 8:35 am IST

उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है, अब इस बीमारी से कलेक्टर कार्लालय में पदस्थ बाबू की मौत हो गई है। मरीज बाबू का का इलाज चल रहा था लेकिन उन्हे बचाया नही जा सका। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। कलेक्टर ने इस मौत की खुद पुष्टि की है, कार्यालय में पदस्थ बाबू पॉजिटिव आया था, वहीं बाबू के संपर्क में आए अन्य 5 कर्मचारी भी पॉजिटिव हैं, इनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान में कोरोना के 36 नए केस और सामने आए, 2000 पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या

बता दें कि उज्जैन में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, देर रात भी यहां 13 नए मरीज मिले थे। जिसके बाद अब उज्जैन में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 100 पहुंच गया है। अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन की रिपोर्ट मौत के बाद आई है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से करेंगे बात

इसके पहले यहां 13 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि इनमें जिला अस्पताल की नर्स, कलेक्ट्रेट का बाबू और 1 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब सभी मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: देशभर में बीते 24 घंटे में मिले 1684 नए मामले, 37 ने तोड़ा दम, 23077 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या