'बाबरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी', भूमिपूजन से पहले ओवैसी का बड़ा बयान, AIMPLB ने भी दोहराई बात | 'BabriMasjid was and will always be a Masjid'

‘बाबरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी’, भूमिपूजन से पहले ओवैसी का बड़ा बयान, AIMPLB ने भी दोहराई बात

'बाबरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी', भूमिपूजन से पहले ओवैसी का बड़ा बयान, AIMPLB ने भी दोहराई बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: August 5, 2020 4:20 am IST

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड AIMPLB और एआईएमआईएम AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दोनों का बयान सामने आया है। ओवैसी ने कहा कि वहां बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बकायदा हागिया सोफिया का उदाहरण दिया।

पढ़ें- अयोध्या में दीपावली, दीपों की रोशनी से जगमगाया शहर.. देखिए तस्वीरें

 

AIMPLB ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बाबरी मस्जिद था और हमेशा एक मस्जिद रहेगी। हागिया सोफिया हमारे लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक और बहुसंख्यक तुष्टिकरण के आधार पर भूमि का पुनर्निर्धारण निर्णय इसे बदल नहीं सकता है। दिल टूटने की जरूरत नहीं है। स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहती है।’

दरअसल, तकरीबन पांच सौ साल तक चले अयोध्या के राम जन्मभूमि मामले में पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया था। कोर्ट ने विवादित भूमि को रामलला को सौंप दिया था। इसके अलावा, मस्जिद के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था।

पढ़ें- अयोध्या से खत्म हुआ राम का वनवास, आज दोपहर साढ़े 12 बजे होगा राम मं…

इससे पहले ओवैसी ने भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति का विरोध किया था और कहा कि ऐसा करना प्रधानमंत्री द्वारा ली गई संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने जैसा होगा। ओवैसी ने ट्वीट किया था कि आधिकारिक पद पर रहते हुए भूमिपूजन में शामिल होना प्रधानमंत्री की संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा। धर्मनिरपेक्षता संविधान की मूल अवसंरचना का हिस्सा है।’

पढ़ें- नींव से लेकर राम मंदिर के शीर्ष पर ध्वज फहराने तक ये 10 लोग तय करें…

पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या आएंगे और भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे। वहीं, राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है। पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर टिकी हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।

 
Flowers