सतना। 6 लाख का इनामी डकैत बबली कोल मारा गया है। बताया जा रहा है कि वीरपुर के पास पहाड़ी में डकैतों के बीच गैंगवार में डकैत बबली कोल मारा गया है। यह गैंगवार सेमरी घाटी में हुई है। सबसे अहम बात यह है कि बबली गैंग के ही सदस्य लोली कोल ने ही बबली कोल को गोली मारी है।
read more: कल 16 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल, बारिश की वजह से प्रशासन ने घोषित किया अवकाश
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि बबली कोल को ढेर करने के बाद लोली कोल ने पुलिस के पास आकर आत्म समर्पण कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सतना पुलिस सर्चिंग में लगी है।
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
23 hours ago