बाबा सुबोध दास का देह त्यागने वाला दावा झूठा, लोगों ने हंगामा कर किया पथराव, पुलिस ने बीच-बचाव कर सुरक्षित निकाला | Baba subodh will not abandon the body

बाबा सुबोध दास का देह त्यागने वाला दावा झूठा, लोगों ने हंगामा कर किया पथराव, पुलिस ने बीच-बचाव कर सुरक्षित निकाला

बाबा सुबोध दास का देह त्यागने वाला दावा झूठा, लोगों ने हंगामा कर किया पथराव, पुलिस ने बीच-बचाव कर सुरक्षित निकाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: June 25, 2019 9:43 am IST

बालाघाट। बाबा सुबोध दास साहेब का देह त्यागने का दावा झूठा निकलने पर लोग आक्रोशित हो गए। आगबबूला लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों की भीड़ ने जमकर हंगामा के साथ पथराव कर दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे बाबा को भीड़ के बीच से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पहुंचाया। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पढ़ें- सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक निरस्त, बीजेपी नेता मदन लाल सैनी के निधन के चलते हुई रद्द

बता दें डुंडा सिवनी गांव में बाबा सुबोध दास साहेब ने देह त्यागने का ऐलान किया था। इस खबर के बाद उनके ठिकाने में लोगों की भीड़ बढ़ गई थी। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उनके दर्शन को पहुंच रहे थे। लेकिन जब उनसे मुलाकात के बाद सच्चाई सामने आई तो वे आग बबूला हो गए। बेकाबू भीड़ बाबा को ढोंगी और उनके दावे को झूठा करार देकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

पढ़ें-वाइस सैंपल दिए बगैर लौटे जोगी, एसआईटी और सरकार पर ल.

अमित जोगी ने क्या कहा.. सुनिए

 
Flowers