बाबा ने समाधि लेने का किया ऐलान, कहा- 16 जून को दोपहर 2.11 बजे लूंगा जल समाधि | Baba said to take samadhi, said: On June 16, at 2.11 pm I will take the water samadhi

बाबा ने समाधि लेने का किया ऐलान, कहा- 16 जून को दोपहर 2.11 बजे लूंगा जल समाधि

बाबा ने समाधि लेने का किया ऐलान, कहा- 16 जून को दोपहर 2.11 बजे लूंगा जल समाधि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: June 14, 2019 1:34 am IST

भोपाल। बाबा वैराग्यनंद ने जिला कलेक्टर से समाधि लेने की अनुमति मांगी है। बाबा ने 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर जल समाधि लेने का ऐलान किया है। बता दे कि बाबा ने कहा था कि, मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो ले समाधि ले लूंगा।

ये भी पढ़ें: कर्ज माफी योजना के क्रियान्वयन में देर, दो सहकारी बैंकों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस

वहीं दिग्विजय सिेह की जीत की भविष्यवाणी करने और फिर न जीतने पर समाधि लेने की घोषणा करने वाले बाबा बैराग्यनंद ने गुरुवार को भोपाल जिलाधीश से समाधि लेने की अनुमति मांग रहे हैं, और ऐलान किया है कि  16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनिट पर जल समाधि लेंगे।

ये भी पढ़ें: भूपेश के प्रयासों से बस्तर को दो सौगातें, स्टील प्लांट का मुख्यालय नगरनार में खुलेगा, भर्ती परीक्षा अब 

हलांकि लोकसभा चुवाव का रिजल्ट आने के बाद दिग्विजय की हार पर उसी दौरान बाबा को समाधि लेने की याद दिलाने के लिए कुछ लोगों ने फोन लगाना शुरू किया था, लेकिन अधिकांश के फोन नहीं लगे। लिहाजा अब देखना ये होगा कि ये बाबा अब आगे क्या करेंगे?