​'बाहुबली' प्रभास की फिल्म 'साहो'का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड..देखिए | 'Baahubali' Prabhas' film 'Saaho' has a strong trailer release, trend started as soon as released

​’बाहुबली’ प्रभास की फिल्म ‘साहो’का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड..देखिए

​'बाहुबली' प्रभास की फिल्म 'साहो'का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड..देखिए

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:02 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:02 pm IST

नई दिल्ली। फिल्म साहो का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘बाहुबली’ के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘साहो’ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। आज रिलीज हुआ इस फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि इसके रिलीज होते ही #SaahoTrailer ट्रेंड करने लगा है। आज फिल्म का ट्रेलर 4 भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया है।

read more : इस पहनावे के कारण सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही दीपिका पादुकोण…देखिए

फिल्म के ट्रेलर लोगों द्वारा बार बार देखा जा रहा है। ट्रेलर में जहां प्रभास का लुक उनके फैंस को क्रैजी कर रहा है वहीं श्रद्धा कपूर का कॉर्प अवतार भी धांसू है। वहीं इस छोटे से ट्रेलर में बॉलीवुड विलेन्स की एक पूरी फौज नजर आ रही है। ट्रेलर को देखकर किसी हॉलीवुड की एक्शन फिल्म वाला फील आ रहा है। देखिए यह ट्रेलर…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/lD0-ztCFydA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

read more : MOVIE REVIEW : ‘पकड़वा विवाह’ पर आधारित फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में बो…

इस फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर अब तक छाया हुआ है और साथ ही इसके दो गाने ‘साइको सैंया’ और ‘इन्नी सोनी’ इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। फिल्म ‘साहो’ के एक्शन सीन के लिए दुनियाभर के बड़े एक्शन कोरियोग्राफर की टीम की मदद ली गई है।

read more : इस लड़की से हो सकती है ‘बाहुबली’ की शादी, ‘साहो’ की रिलीज का हो रहा…

बता दें कि पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट इसलिए आगे बढ़ा दी गई थी, क्योंकि इस दिन बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ रिलीज होने वाली है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/0ithROynCls” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers