रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है। राजधानी रायपुर से रोजाना दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि हवालदार के कोरोना संक्रमित होने के बाद आजाद चौक थाना को सील किया गया है। बताया जा रहा है कि आजाद चौक थाने का कामकाज सरस्वती नगर थाना और पुरानी बस्ती थाना को सौंपा गया है। बता दें कि शहर का ये चौथा थाना है, जिसे कोरोना मरीज मिलने के बाद सील किया गया है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में आज भी 87 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही रायपुर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 824 हो गई है। इनमें से 385 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 436 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं, 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 4265 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1044 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3202 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।