अयोध्या: राम मंदिर का 5 अगस्त को भूमिपूजन और शिलान्यास किए जाने के बाद मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राम मंदिर की नींव रखी थी। राम मंदिर का निर्माण श्रीराम जन्मभूमि न्यास की देखरेख में किया जा रहा है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के चहुमुंखी विकास की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
Read More: IAS अफसरों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए सूची
वहीं, दूसरी ओर भक्तों को अयोध्या आने में कोई दिक्कत न हो इसलिए सरकार हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी कर रही है। इसी के चलते अयोध्या में 600 एकड़ में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बता दें कि यहां अयोध्या रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल, इन दोनों प्रोजेक्ट पर काम 2019 से ही शुरू हो गया है।
नागरिक उड्डयन विभाग के अनुसार अयोध्या में स्थित हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में यहां ए321 और दूसरे चरण में कोड-ई बी777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। योगी सरकार ने अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 525 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
कुछ वक्त पहले ही यूपी के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने हवाई पट्टी का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करेगी। अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद ना केवल भारत से बल्कि दुनियाभर से लोग आएंगे, ऐसे में अयोध्या के एयरपोर्ट को हाईटेक तकनीक से बनाया जाएगा।
Read More: शिवराज कैबिनेट के मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी