छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा से तामिया जा रही बस का भुमका घाटी के पास एक्सल टूट जाने से जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, और 40 से 50 लोगों के घायल होने की खबर है।
ये भी पढ़ें: IBC24 की खबर का असर, मंत्री कवासी लखमा ने लगाई फटकार, मंगलवार से शुरू होगी पानी की
घायलों को अमरवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया है। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा- सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं शिवराज
बता दें कि, छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन के साथ चिकित्सा दल ने गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार शुरू कर दिया है। घटना के पीड़ितों से मिलने पुलिस कप्तान मनोज राय अस्पताल पहुंचे,वहीं घायलों में 5 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।