कांग्रेस में वापसी की खुले हैं रास्ते, समय है आ जाएं, कैबिनेट मंत्री ने की अपील | Avenues are open for return to Congress The time has come, Cabinet Minister appealed

कांग्रेस में वापसी की खुले हैं रास्ते, समय है आ जाएं, कैबिनेट मंत्री ने की अपील

कांग्रेस में वापसी की खुले हैं रास्ते, समय है आ जाएं, कैबिनेट मंत्री ने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: March 12, 2020 6:48 am IST

भोपाल । 18 सालों तक कांग्रेस की राजनीति करने के बाद आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम ही लिया। बीजेपी दफ्तर में जैसे ही सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया प्रदेश के कई सियासी समीकरण बदल गए। न सिर्फ ग्वालियर-चंबल बल्कि मालवा के उन इलाकों में जहां सिंधिया समर्थक काफी संख्या में है, कांग्रेस और बीजेपी की जमीनी राजनीति में नए रिश्तों की कहानी शुरु हो गई।

ये भी पढ़ें- सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- उन्हें बहुत समझ…

सिंधिया के बीजेपी में जाने के पीछे दिग्विजय सिंह और सीएम कमलनाथ की कैमेस्ट्री को जिम्मेदार माना जा रहा है। इन दो वरिष्ठ नेताओं की जुगलबंदी की वजह से ज्योतिरादिकत्य सिंधिया के लिए गुंजाइश बेहद कम हो गई थी ।

ये भी पढ़ें-  सचिन पायलट ने सिंधिया की विदाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, ट्वीट कर का…

वहीं मध्यप्रदेश सरकार के संकट में आने पर सिंधिया समर्थक विधायकों से पीसी शर्मा ने अपील की है। पीसी शर्मा ने कहा कि अभी समय है, अब भी आ जाएं लौट आएं कांग्रेस में । मंत्री शर्मा ने कहा कि बागी विधायक लौट आएं उनको महत्व दिया जाएगा किसी की बातों में ना आएं। कमलनाथ सरकार पूरे पांच साल चलेगी। बीजेपी कुछ भी कर लें।

ये भी पढ़ें- सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- उन्हें बहुत समझ…

सिंधिया के पोस्टरों मे कालिख पोतने पर मंत्री शर्मा का बयान सामने आया है। शर्मा ने कहा कि इसमें कांग्रेस का कोई रोल नहीं है । बीजेपी समर्थक चाहे जिस जल से धोएं कांग्रेस का उससे कोई लेना देना नहीं है। सरकार गिराने में दिग्विजय सिंह का कोई रोल नहीं है। उनसे जितना बन सका उन्होंने अपनी ओर से किया और अभी भी लगे हैं।