ऑटो को टक्कर मारकर पलटी कार, हादसे में 4 की मौत, 3 घायलों का उपचार जारी | Auto overturned car 4 died in accident, treatment of 3 injured continues

ऑटो को टक्कर मारकर पलटी कार, हादसे में 4 की मौत, 3 घायलों का उपचार जारी

ऑटो को टक्कर मारकर पलटी कार, हादसे में 4 की मौत, 3 घायलों का उपचार जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 30, 2020 4:44 am IST

रीवा। जिले के नईगढ़ी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जोधपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- जाति मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- किस बात का न्याय मांग रहा जोगी परिवार?

जानकारी के मुताबिक ऑटो में सवार होकर आधा दर्जन लोग नईगढ़ी से कटरा की ओर जा रहे थे, ऑटो जैसे ही नईगढ़ी थाने के जोधपुर गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि सवारी सहित ऑटो उछलकर सड़क से दूर जा गिरा। इस दौरान कार चालक भी अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें- मरवाही उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कांग्रेस घबराई, इसलिए 50 विधायक और

ऑटो चालक बबलू केसरवानी निवासी घूरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस तत्काल उपचार के लिए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां कलावती साकेत ने भी दम तोड़ दिया । उपचार के दौरान मृतक महिला का पति राम सजीवन साकेत ने भी दम तोड़ दिया। कार चालक पप्पू यादव निवासी सरई लाल गांव ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अन्य 3 लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा है जिनमें सोनू यादव, शेषमणि यादव रमाशंकर यादव शामिल है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मरवाही के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, CM भूपेश का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, आज अनूपपुर में भी