रायपुर: राजधानी रायुपर के ऑटो चालकों को संसदीय सचिव विकास उपाध्याय की मदद से तीन दिन बाद बड़ी राहत मिली है। दरअसल सुरक्षा मापदंडों के चलते रायपुर के एलपीजी गैस पंप में इंडियन आयल ने गैस की सप्लाई बंद कर दी थी, जिसके चलते एलपीजी गैस किट से चलने वाले ऑटो चालकों को गैस नहीं मिल पा रहा था। इस मामले को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज इंडियन ऑयल कार्यालय का ऑटो चालकों के साथ घेराव किया था।
विकास उपाध्याय की अगुवाई में ऑटो चालकों के प्रदर्शन के बाद हरकत में आई प्रशासन और इंडियन ऑयल के अधिकारी ने चर्चा की, जिसमें पंप में फिर से एलपीजी की सप्लाई किए जाने सहमति बनी। इस फैसले के बाद अब शहर के 1000 से अधिक ऑटो चालकों को फिर से पहले की तरह एलपीजी गैस मिलेगी। इस पहल के लिए छत्तीसगढ़ ऑटो चालक संघ ने विधायक विकास उपाध्याय का आभार व्यक्त किया है।