World Cup 2019: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रन से हराया | australia beat west indies by 15 runs in world cup 2019

World Cup 2019: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रन से हराया

World Cup 2019: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रन से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 6, 2019/6:09 pm IST

इंग्लैंड: विश्व कप 2019 के दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज 15 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 288 रन पर ऑलआउट हो गई। 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में 273 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी जीत है, जबकि वेस्टइंडीज की यह पहली हार है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>CWC&#39;19: Windies retain review but lose to Aussies by 15 runs<br><br>Read <a href=”https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANI</a> story | <a href=”https://t.co/J5GngqfXAw”>https://t.co/J5GngqfXAw</a> <a href=”https://t.co/wkeT5DdXDR”>pic.twitter.com/wkeT5DdXDR</a></p>&mdash; ANI Digital (@ani_digital) <a href=”https://twitter.com/ani_digital/status/1136695085607862274?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 6, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: तेज रफ्तार बस की चपेट में आए बाइक सवार 4 युवक, मौके पर ही मौत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने पने दोनों ओपनर्स जल्द ही गवां दिए। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान आरोन फिंच (6) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। 15 रन पर गिरे इस पहले विकेट के बाद टीम संभली भी नहीं थी कि एक के बाद धड़ाधड़ विकेट गिरते गए। चौथे, सातवें, आठवें और 17वें ओवर में क्रमश: डेविड वॉर्नर (3), उस्मान ख्वाजा (13), ग्लेन मैक्सवेल (0) और मार्कस स्टोइनिस (19) चलते बने। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाज संभल भी नहीं पा रहे। मगर चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव क्रीज पर अंगद की पैर की तरह जम गए। एलेक्स कैरी (45) ने उनका बखूबी साथ निभाया।

Read More: एसपी कॉन्फ्रेंस, सीएम भूपेश बघेल बोले- नक्सलियों से लड़ाई में हमने बहुत खोया है, सख्ती से निपटें

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की भी शुरुआत कोई खास नहीं रही। दोनों ओपनर्स जल्द ही पवेलियन लौट गए। एविन लुईस को एक रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने लौटाया तो दो बार रिव्यू लेकर बचने के बाद गेल 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शाई होप और निकोलस पूरन ने टीम को संभाला, लेकिन वे भी ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और पूरन 40 रना बनाकर आउट हो गए। नए बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने भी जरूर अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन 21 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 105 गेंदों में 68 रन बनाकर शाई होप भी चलते बने। नए बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने आते साथ जरूर कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन 11 गेंदों में 15 रन बनाकर वह भी चलते बने। इसके बाद 45.3 कार्लोस ब्रैथवेट (16) भी फिंच के हाथों कैच थमा बैठे। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर भी 57 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।