केंद्रीय मंत्री बन रहे अगस्त मुनि, प्रदेश सरकार के मिनिस्टर ने जताई शबरी बनने की इच्छा | August Muni becoming Union Minister Now MLA expressed desire to become Shabri

केंद्रीय मंत्री बन रहे अगस्त मुनि, प्रदेश सरकार के मिनिस्टर ने जताई शबरी बनने की इच्छा

केंद्रीय मंत्री बन रहे अगस्त मुनि, प्रदेश सरकार के मिनिस्टर ने जताई शबरी बनने की इच्छा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: October 3, 2019 6:17 am IST

डिंडौरी । रामलीला में अभिनय करने के लिये आदिवासी नेता आतुर नजर आ रहे हैं। मोदी सरकार के राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बाद अब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने रामलीला में अभिनय करने की इच्छा जताई है। मंत्री मरकाम रामलीला में शबरी माता का किरदार निभाने की मंशा जता रहे हैं। मरकाम का कहना है कि शबरी माता आदिवासियों की पूर्वज थी इसलिये वो शबरी का किरदार निभाना पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें- ISRO के वैज्ञानिक की हत्या, फ्लैट में मृत हालत में पाए गए

हम आपको बता दें कि मंडला डिंडौरी संसदीय इलाके के बीजेपी सांसद व केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज दिल्ली की मशहूर लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में अगस्त मुनि का किरदार निभाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- आ रहे नौकरी के बड़े अवसर, दुनिया की सबसे बड़ी योज…

अब डिंडौरी विधायक व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम भी रामलीला में अभिनय करने आतुर नजर आ रहे हैं। मंत्री मरकाम से जब यह सवाल किया गया कि क्या फग्गन सिंह कुलस्ते अगस्त मुनि के किरदार लिये सही हैं तो उन्होंने मुस्कराते हुये इस सवाल को टाल दिया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vp3v7abR4-c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers