आयुक्त कार्यालय में 12 जून को होगी अनुपयोगी सामग्री की नीलामी, सीधी बोली लगा सकेंगे खरीददार | Auction of unusable material of commissioner's office on June 12 Buyers will be able to bid directly

आयुक्त कार्यालय में 12 जून को होगी अनुपयोगी सामग्री की नीलामी, सीधी बोली लगा सकेंगे खरीददार

आयुक्त कार्यालय में 12 जून को होगी अनुपयोगी सामग्री की नीलामी, सीधी बोली लगा सकेंगे खरीददार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 8, 2020 7:38 am IST

जगदलपुर । कार्यालय आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर में अनुपयोगी कबाड़ सामाग्री का विक्रय 12 जून को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कोरिया में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कुल आंकड़ा 43, श…

डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार ने बताया कि आयुक्त कार्यालय ने अनुपयोगी सामान जैसे टायर, सायकल, स्टील टेबल, लकड़ी कुर्सी, स्टील केन कुर्सी, रिवालविंग चेयर स्टील कुर्सी, राउडिंग चेयर, प्लास्टिक सामान एवं स्टील आयटम को खुली बोली तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर विक्रय किया जाना है।

ये भी पढ़ें- पटरी पर लौटा मेट्रो प्रोजेक्ट, यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक ने दी 3200…

इस हेतु इच्छुक व्यक्ति 12 जून 2020 को प्रातः 11 बजे कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर नीलामी के लिए बोली लगा सकते हैं अथवा शासन द्वारा निर्धारित दर पर क्रय कर सकता है।