कलेक्ट्रेट में हीरों की नीलामी, 3 दिनों में करीब 3 करोड़ के 224 नग डायमंड की लगेगी बोली | Auction of diamonds in Collectorate in panna

कलेक्ट्रेट में हीरों की नीलामी, 3 दिनों में करीब 3 करोड़ के 224 नग डायमंड की लगेगी बोली

कलेक्ट्रेट में हीरों की नीलामी, 3 दिनों में करीब 3 करोड़ के 224 नग डायमंड की लगेगी बोली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 16, 2019/4:27 am IST

पन्ना, मध्यप्रदेश। पन्ना जिले में एक बार फिर हीरों की नीलामी जिला कलेक्ट्रेट में शुरू हो गई है। सर्वोत्तम क्वॉलिटी के हीरो की बोली 3 दिन तक लगाई जाएगी। सर्वाधिक बोली लगाने वाले व्यापारी को यह हीरे दिए जाएंगे। इन खूबसूरत हीरों का परीक्षण शुरू हो गया है और व्यापारी हीरों को देखकर परीक्षण कर रहे हैं।

पढ़ें- मृत बेटी को दफनाने श्मशान पहुंचे पिता को मटकी में मिली बच्ची, दो दि…

इस नीलामी में 309 कैरेट के हीरे रखे गए हैं। जिले की सैलो माइंस यानी उथली हीरा खदानों से मिले हीरे जिला कोषालय में जमा किए जाते हैं इसके बाद हीरों की नीलामी लगाई जाती है और जो भी हीरे का पैसा मिलता है उसे हीरों के उत्खनन करने वालों को रॉयल्टी और टैक्स काट के दे दिया जाता है।

पढ़ें- नए यातायात नियमों के बाद केंद्र सरकार जल्द ही लागू करने जा रही ये र…

इस प्रक्रिया का हीरे व्यापारियों को इंतजार रहता है 3 माह बाद एक बार फिर हीरो की नीलामी शुरू हो गई है, जिसमें लंबे समय बाद इतनी बड़ी मात्रा में हीरे रखे गए हैं। इनमें हाल ही में मिले 27 कैरेट का बड़ा हीरा भी शामिल है। बोली लगने की पूर्व हीरों का परीक्षण किया जा रहा और बड़ी संख्या में व्यापारी हीरा खरीदने पहुंचे हैं। तीन दिन तक चलने वाली इस नीलामी में रखे गए हीरों की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। और इनमें से 224 नग हीरे की बोली लगेगी।

पढ़ें- कर्मचारियों को PM मोदी का दीवाली गिफ्ट, शुरू किया PF एकाउंट में पैसे जमा करना

आबकारी का अरबपति अफसर, 300 करोड़ की संपति

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qg64xsAA4gw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>