दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में रेस्ट हाउस के सामने से युवक युवती के अपहरण का प्रयास किया गया है। अपहरण की ये कोशिश किसी और ने नही बल्कि युवक के परिजनों ने किया है। लेकिन उनका यह प्रयास विफल हो गया। दो पुलिसकर्मी और नागरिकों के विरोध के बाद अपहरणकर्ताओं का यह प्रयास विफल हो गया।
read more: हवलदार ने इमली के पेड़ में लगाई फांसी, खुदकुशी का कारण अज्ञात
बता दें कि युवक छोटू गुर्जर और युवती कशिश परिहार ने 8 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। लेकिन लड़के के परिजनों को यह विवाह पसंद नही आया, जिसकी वजह से वे दोनों को अगवा करने की फिराक में थे। फिलहाल रेस्ट हाउस के सामने होने से इस घटना को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने रोक दिया है। लेकिन उन पर खतरा अभी भी बना हुआ है। वहीं पीड़ित युवक—युवती रिपोर्ट करने को भी तैयार नहीं हुए।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/AK5JKP_uwDA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
18 hours ago