ममता बनर्जी पर हमला: बंगाल सरकार की रिपोर्ट में 4-5 हमलावरों का जिक्र ही नहीं.. | Attack on Mamta Banerjee: 4-5 attackers not mentioned in Bengal government report ..

ममता बनर्जी पर हमला: बंगाल सरकार की रिपोर्ट में 4-5 हमलावरों का जिक्र ही नहीं..

ममता बनर्जी पर हमला: बंगाल सरकार की रिपोर्ट में 4-5 हमलावरों का जिक्र ही नहीं..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : March 13, 2021/6:44 am IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं लेकिन नंदीग्राम में उन पर हमले को लकेर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट में चार-पांच लोगों के हमले का जिक्र ही नहीं किया गया है। 

पढ़ें- भोपाल में सबसे बड़ा टीकाकरण, आज 50 हजार लोगों को वै…

हालांकि, उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां पर घटना हुई वहां का कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है।

पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज शासकीय कर्मचारियों का…

नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में बिरूलिया बाजार में बनर्जी चोटिल हो गईं थीं। बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चार-पांच लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गयी थीं।

पढ़ें- बेरहम मां की करतूत, 3 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा

एक अफसर ने मीडिया को जानकारी दी थी कि इलाके में एक दुकान में सीसीटीवी लगा था लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। स्थानीय लोगों, प्रत्यक्षदर्शियों की मिली-जुली राय आई है। इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है। घटना के बाद चुनाव आयेाग ने राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के लिए नियुक्त दो पर्यवेक्षकों से एक रिपोर्ट मांगी थी।