लॉकडाउन के समय शादी में 10 और ​अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल, तहसीलदार से लेना होगा अनुमति | At the time of lockdown, 10 people will be involved in the wedding and 20 people will attend the funeral

लॉकडाउन के समय शादी में 10 और ​अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल, तहसीलदार से लेना होगा अनुमति

लॉकडाउन के समय शादी में 10 और ​अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल, तहसीलदार से लेना होगा अनुमति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: May 22, 2020 8:53 am IST

रायपुर। लॉकडाउन की अवधि में अब जिला प्रशासन ने शादी और अंतिम संस्कार के लिए अनुमति देने के लिए तहसीलदार को अधिकृत कर दिया है, जिसके बाद अब ​तहसीलदार ही लोगों को शादी और अंतिम संस्कार की अनुमति देंगे।

ये भी पढ़ें: डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर का कोरोना संक्रमित होने का मामला,शहर के सभी लोगों का होगा टेस्ट, डोर टू डोर सर्वे में जुटा स्वास्थ्य विभाग

रायपुर कलेक्टर ने रायपुर, आरंग, अभनपुर और तिल्दा के लिए ये जिम्मेदारी तहसीलदारों को दे दी है। दिशा निर्देशों के अनुसार विवाह में अधिकतम 10 लोग शामिल होंगे और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही उपस्थित रह सकेंगे। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस बात पर वकील को लगाई फटक…