बांकुड़ा: पश्चिम बंगाल की सत्त हथियान के लिए जहां एक ओर राजनीतिक दलों के बीच हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारों में खूली खेल भी जमकर खेला जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि बांकुड़ा में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में तीन टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। ब्लास्ट के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार बांकुरा के जॉयपुर में टीएमसी के दफ्तर में शुक्रवार शाम को धमाका हुआ है। टीएमसी ने बीजेपी पर ब्लास्ट के लिए आरोप लगाए हैं। इसके बाद से कई जगहों पर हिंसक झड़प की भी खबरें सामने आई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। बंगाल में पहले चरण के तहत 30 सीटों पर शनिवार 27 मार्च को मतदान होगा।
Read More: पॉलिटिकल लड़ाई…पर्सनल अटैक! इस पर्सनल अटैक का किसे कितना और कब तक फायदा मिलेगा ?
पहले चरण में बंगाल के इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
बंगाल में पहले चरण के तहत पताशपुर, कंठी उत्तर, भागबानपुर, खेजुरी (एससी),कांति दक्षिणा, रामनगर, इगरा, दांतन, नयाग्राम (एसटी), गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, केशियारी (एसटी), खड़गपुर, गरबेटा, सालबोनी, मेदिनीपुर,बिनपुर (एसटी), बांदवान (एसटी), बलरामपुर, बाघमुंडी, जॉयपुर, पुरुलिया, मनबाजार (एसटी), काशीपुर पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), सल्टौरा (एससी), छठना, रानीबांध (एसटी) और रायपुर (एसटी) सीट पर 27 मार्च शनिवार को मतदान होगा।
West Bengal: At least three TMC workers were injured in a blast at the Muraliganj party office in Bankura district, earlier today.
“TMC goons were making bombs inside the party office. It might have exploded suddenly,” says a local. pic.twitter.com/NNbPlVR72l
— ANI (@ANI) March 26, 2021
Follow us on your favorite platform: