शाम 5 बजे चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनावों के तारीखों का हो सकता है ऐलान | At 5 pm, the Election Commission convened the Press Conference,Declaration of dates of Lok Sabha elections may be made

शाम 5 बजे चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनावों के तारीखों का हो सकता है ऐलान

शाम 5 बजे चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनावों के तारीखों का हो सकता है ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: March 10, 2019 5:57 am IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग इस दौरान चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:CISF का 50वां स्थापना दिवस समारोह, पीएम मोदी 6 अधिकारी, एक जवान को करेंगे सम्मानित

हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि चुनाव आयोग चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान आज ही करेगा या नहीं। आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान भी रविवार को ही हुआ था। एनडीए की मौजूदा सरकार का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है।

वहीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है। वहीं अगर आज चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाती है, तो इसके बाद अगले सप्ताह पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक भी हो सकती है।