भोपाल: मध्यप्रदेश में 28 दिसंबर शुरू से होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया गया है। सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन विधानसभा के कर्मचारी और विधायकों के कोरोना संक्रमित होने के चलते सर्वसम्मति से सत्र को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ भी शामिल हुए थे। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी।
वहीं, दूसरी ओर उपचुनाव के बाद जीतकर आए 28 नए विधायकों का कल पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:30 बजे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि सत्र से पहले 7 विधायक संक्रमित निकल चुके हैं। सीएम शिवराज ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह घर पर ही कोरोना का टेस्ट कराया। दोपहर में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।