विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति बोले- अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 दिन पहले सूचना देना जरूरी | Assembly speaker NP Prajapati said- Action will be taken against MLAs

विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति बोले- अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 दिन पहले सूचना देना जरूरी

विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति बोले- अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 दिन पहले सूचना देना जरूरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: March 12, 2020 9:12 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए सियासी उलटफेर के बाद अब कांग्रेस सरकार विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। विधानसभा स्पीकर एन प्रजापति ने जानकारी दी है कि 6 विधायकों को नोटिस जारी किया गया है। 7 अन्य विधायकों को नोटिस जल्द ही जारी किए जाएंगे।

Read More News: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद दिलचस्प हुआ राज्यसभा की तीसरी सीट का मुकाबला, बीजेपी ने किया 

उन्होंने कहा कि नियम और कानून प्रक्रिया के तहत जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। वहीं विधानसभा स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट होने पर पर भी बयान दिया है। कहा कि यह प्रश्न काल्पनिक है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 दिन पहले सूचना देना जरूरी।

Read More News: कांग्रेस में वापसी की खुले हैं रास्ते, समय है आ जाएं, कैबिनेट मंत्री ने की अपील

बता दें कि इस समय बीजेपी के सभी विधायक गुरुग्राम में एक कड़ी सुरक्षा के पहरे में आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में ठहराए गए हैं। इन विधायकों की सुरक्षा में हरियाणा सीआईडी को तैनात किया गया है। इधर कांग्रेस के विधायक जयपुर में रूके हुए हैं।

Read More News: सरकार पर संकट अपनी अंतरकलह से, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों को बताया वफादार

उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने से उनके समर्थन में एक 22 विधायकों ने विधानासभा से इस्तीफा दे दिया। वहीं 22 इस्तीफों के बाद कांग्रेस की संख्या 114 से 92 हो गई है। अब तक सपा-बसपा और निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस के पास 99 विधायकों का समर्थन हासिल है। जबक‍ि बीजेपी के पास 107 व‍िधायकों का आंकड़ा है। ऐसे में अब देखना बेदह दिलचस्प होगा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार रहेगी या फिर बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी।

Read More News: मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 26 उप पुलिस अधीक्षक के तबादले, देखें लिस्ट

 
Flowers