रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के पुरोधा ललित सुरजनजी के निधन की सूचना स्तब्ध करने वाली है। आज छत्तीसगढ़ ही नहीं देश की पत्रकारिता ने एक प्रगतिशील विचारक, लेखक, कवि और वरिष्ठ पत्रकार को खो दिया है। आदरणीय ललित सुरजन का निधन मेरी निजी क्षति है।
परम श्रद्धेय ललितजी से मेरा गहरा संबंध था। उनके साथ कई महत्वपूर्ण यादें हैं, उनके लेखन ने मुझे छात्र जीवन मे ही राजनीति में आने हेतु प्रेरित किया था। मुझे लगता है कि आज मैं जिस मुकाम में हूं, उसमें उनका मेरे प्रति पुत्रवत प्रेम और आशीर्वाद का एक बड़ा योगदान है। उनकी जन सरोकारों के प्रति हमेशा सजगता और बेहतरीन संपादक और लेखक के रूप में कार्य को कभी भुलाया नही जा सकता। उस विशाल व्यक्तित्व को मेरा नमन और भाव भीनी श्रद्धांजलि।
Read More: कोरोना वायरस का कहर, इस शहर में 31 जनवरी 2021 तक निषेधाज्ञा लागू