बेंगलुरु: लंबे सियासी नाटक के बाद अंतत: कर्नाटक की जेडीएस—कांग्रेस गठबंधन सरकार गिर गई। मंगलवार सोमवार को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री कुमार स्वामी बहुमत पेश करने में असफल रहे। फ्लोर टेस्ट में पक्ष में 99 वोट पड़े जबकि विरोध में 105 वोट पड़े। बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव एचडी कुमारस्वामी ने पेश किया था।
#Karnataka Assembly: Congress-JD(S) secured 99 votes, BJP secured 105 votes https://t.co/Cbd5eRdamO
— ANI (@ANI) July 23, 2019
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 12 बागी विधायकों को मंगलवार को सुबह 11 बजे उपस्थित रहने का समन भेजा थाख्, लेकिन सभी बागी विधायकों निजी कारणों का हवाना देकर उपस्थित होने में असमर्थता जाहिर करते हुए मुलाकात के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था।
दूसरी ओर भाजपा में खुशी का माहौल बना हुआ है। सरकार गिरने के बाद बीजेपी विधायकों ने बीएस येदियुरप्पा को बधाई दी। विश्वास मत पर जीत के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। राज्य की जनता कुमरास्वामी सरकार से त्रस्त हो चुकी थी। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि विकास का एक नया युग अब शुरू होगा।
BS Yeddyurappa & other Karnataka BJP MLAs show victory sign in the Assembly, after HD Kumaraswamy led Congress-JD(S) coalition government loses trust vote. pic.twitter.com/hmkGHL151z
— ANI (@ANI) July 23, 2019
वहीं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को एकबार फिर से बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायकों ने अपनी राजनीतिक समाधि तैयार कर ली है। उन्हें अयोग्य घोषित किया जाएगा। 2013 के बाद जिस भी अयोग्य नेता ने चुनाव लड़ा उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा नेताओं ने नहीं बल्कि बागी विधायकों ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है, लेकिन चिंता ना करें, वो आपके साथ भी ऐसा ही करेंगे। वो मंत्री नहीं बन सकेंगे।
Congress leader HK Patil: Congress-JD(S) failed trust vote. This defeat is because of betrayal of our party legislatures, we have come under the influence of various things. I am people of Karnataka will not tolerate this type of betrayal to the Party. pic.twitter.com/ytyTOhNCBx
— ANI (@ANI) July 23, 2019
Karnataka: BJP supporters celebrate at party’s state office in Bengaluru after HD Kumaraswamy led Congress-JD(S) coalition government lost trust vote in the assembly. pic.twitter.com/JS2dtRFYpr
— ANI (@ANI) July 23, 2019
असम: कोयला खदान में नौ मजदूर फंसे
8 hours ago