रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही जारी है, आज सदन में खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने अवैध प्लाटिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने खैरागढ़ और छुईखदान में अवैध प्लाटिंग का मुद्दा उठाते हुए आवास और पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि 6 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां बन गयी हैं, जिन्होने कॉलोनी बनायी उनको नहीं बल्कि जिन्होंने जमीन खरीदी उनको नोटिस दिया जा रहा है। देवव्रत सिंह ने इस मामले की जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें:सदन में गूंजा अपराध और बेरोजगारी का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- कई विभागों में पद खाली है और सरकार… …
अवैध प्लाटिंग मामले पर मंत्री मो.अकबर ने कहा 10 अवैध प्लाटिंग करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण किया है। इस पूरे मामले में मंत्री ने गलती स्वीकार की और इसी मामले में मंत्री ने सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करा कर उचित कार्रवाई का ऐलान किया। छूईखदान में अवैध प्लाटिंग की जांच की गई थी।
ये भी पढ़ें: बारदाने की कमी को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले- दिसंबर बीतने को है, बा…