बीच बाजार युवक को गोलियों से छलनी कर पुलिस का इंतजार करते रहे हत्यारे, बेखौफ आरोपियों ने लोगों से कहा, YouTube में आना चाहिए यह video | Assassin kept waiting for the police while gunning the young man in the middle market

बीच बाजार युवक को गोलियों से छलनी कर पुलिस का इंतजार करते रहे हत्यारे, बेखौफ आरोपियों ने लोगों से कहा, YouTube में आना चाहिए यह video

बीच बाजार युवक को गोलियों से छलनी कर पुलिस का इंतजार करते रहे हत्यारे, बेखौफ आरोपियों ने लोगों से कहा, YouTube में आना चाहिए यह video

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: February 6, 2021 4:08 pm IST

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बेखौफ दबंगों ने सरेआम एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। हद तो तब हो गई जब वारदात को अंजाम देकर करीब आधा घंटा तक आरोपी पुलिस के आने का इंतजार करते रहे। पुलिस के आने के बाद भी वह पुलिस के सामने भी लोगों से चिल्ला-चिल्लाकर कहते रहे कि उनका यह वीडियो यूट्यूब पर आना चाहिए। पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को तमंचे सहित गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंः नाबालिगों के बीच सहमति से यौन संबंध बनाने की घटनाएं कानून के तहत अपरिभाषित, ब…

घटना शुक्रवार दोपहर की है। बताया जाता है कि स्योहारा गिरधर का रहने वाला 27 साल का रचित जाट कस्बा झालू के बाजार में खरीदारी के लिए गया था। इसी दौरान झालू के मोहल्ला पीरजादगान में रहने वाले आधा दर्जन युवकों ने रचित पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। आरोपियों ने एक दर्जन राउंड से अधिक फायरिंग की। इस दौरान रचित जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गया। मगर बेखौफ आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर रचित की हत्या कर डाली।

ये भी पढ़ेंः सनी लियोनी के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला, 29 लाख रुपए लेकर कार…

रचित की हत्या के बाद आरोपी पुलिस के आने तक घटनास्थल के आसपास ही टहलते रहे। पुलिस के आते ही चार आरोपियों ने तमंचे सहित पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी आरोपियों को साथ ले जाने लगे तो यहां भी आरोपियों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, बल्कि बाइक पर बैठते-बैठते आरोपियों ने आसपास खड़े लोगों से धमकी भरे अंदाज में यह तक कहा कि इस पूरी घटना की वीडियो यूट्यूब पर आना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः सहपाठी छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा किशोर, ‘ट्रु…

मौके से मौहल्ला पीरजादगान के रहने वाले आरोपी शारिक, शादाब, शहजाद और शहबाज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से तमंचे भी बरामद हुए हैं। घटना में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

 
Flowers