असम: कोरोना संक्रमण के बीच असम सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने रविवार शाम 7 बजे से 14 अगस्त तक के लिए पूरे प्रदेश में कई गतिविधियों को छूट दे दी है। सरकार की ओर से जारी आदेश में अंतर जिला आवागमन के लिए सोमवार को छूट दी गई है। यानि रक्षाबंधन पर एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन के लिए ई परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार अंतर जिला आवागमन केवल सोमवार और मंगलवार को अनुमति दी गई है। कोई अलग अनुमति/अनुमोदन/ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, सरकार ने सोमवार और शुक्रवार तक मॉल, जिम और सड़क के दोनों ओर संचालित होने वाले दुकानों को संचालन की अनुमति दे दी है।
Read More: राबड़ी देवी के आवास में 1 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित
Malls and Gymnasiums are allowed to operate between Monday and Friday on the same side of the street on which other shops are allowed in Kamrup Metropolitan District and both sides in case of all other Districts.
Movement of individuals strictly prohibited between 6 PM & 6 AM. https://t.co/n0m28kp6qP
— ANI (@ANI) August 2, 2020
असम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का…
1 hour ago