गुवाहाटी: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और राज्य में नए सख्त आदेश जारी किए हैं। नए आदेश के मुताबिक राज्य में 5 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। यानि आज से अगले 5 जून तक राज्य में एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा स्थगित रहेगी।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हर दिन दोपहर एक बजे बंद हो जाएंगे। अगले 15 दिनों तक साप्ताहिक हाट बाजार भी बंद रहेंगे। नए आदेश के अनुसार, रेस्त्रां, होटल और ढाबा में दोपहर एक बजे तक ही बैठकर खाया जा सकता है। उसके बाद सिर्फ होम डिलिवरी की ही अनुमति होगी।
Assam govt extends curfew in urban areas till June 5. As per fresh guidelines, all shops, commercial establishments and govt & private offices will shut down by 1 pm on all days. pic.twitter.com/XbFYrqAHmu
— ANI (@ANI) May 25, 2021
मनमोहन एक झलक
37 mins ago