एशिया कप: दुबई में भिड़ेगें भारत-पाकिस्तान, बीसीसीआई अध्यक्ष ने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात | Asia Cup: India-Pakistan will clash in Dubai, BCCI President said this about the tournament

एशिया कप: दुबई में भिड़ेगें भारत-पाकिस्तान, बीसीसीआई अध्यक्ष ने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात

एशिया कप: दुबई में भिड़ेगें भारत-पाकिस्तान, बीसीसीआई अध्यक्ष ने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: February 28, 2020 6:29 pm IST

कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन दुबई में होगा और इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा। सितंबर में आयोजित होने वाले इस टूर्नमेंट के लिए पाकिस्तान को मेजबान देश का दर्जा मिला था। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि सुरक्षा कारणों के चलते उसकी टीम (टीम इंडिया) अपने पड़ोसी देश का दौरा नहीं कर सकती।

ये भी पढ़ें:मैच फिक्सिंग की सजा काट रहे क्रिकेटर को अपनी ही वकील से हो गया था प्यार, फिर …

इसके बाद इस टूर्नमेंट को दुबई में आयोजित कराने का फैसला लिया गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की 3 मार्च को होने वाली मीटिंग के लिए के दुबई रवाना होने से पहले सौरभ गांगुली ने ईडन गार्डंस पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘एशिया कप दुबई में होगा और भारत और पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे।’ बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया कि उसे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि टूर्नमेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा।

ये भी पढ़ें: NZ vs IND: टीम इंडिया को झटका, ओपनर पृथ्वी चोटिल, इस युवा बल्लेबाज …

इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। भारत ने गुरुवार को न्यूजीलैंड को 3 रन से हराकर टूर्नमेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री की है।

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को हराकर स…

गांगुली ने कहा, ‘वे शानदार क्रिकेट खेल रही हैं और उन्होंने क्वॉलिफाइ कर लिया है। वर्ल्ड टूर्नमेंट में कोई भी फेवरिट नहीं होता। वह एक अच्छी टीम है और देखते हैं कि वह इसे कहां खत्म करते हैं।’

 
Flowers