रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई है। हाइवे पेट्रोलिंग में पोस्टेड एएसआई टी एक्का ने कोरोना से दम तोड़ा है। राजधानी में अब तक 5 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 125 पुलिसकर्मी अब भी कोरोना से संक्रमित हैं।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए कोरोना पॉ…
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 14912 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 11807 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पढ़ें- दमोह उपचुनाव: वोटरों में दिखा उत्साह, मतदान केंद्र …
वहीं दूसरी ओर 138 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5580 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
पढ़ें- सरकार ने 24 घंटे में बदला आदेश, स्टॉकिस्ट के माध्यम से होगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई
शुक्रवार को 14912 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 412 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 86 हजार 529 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,24,303 हो गई है।
Follow us on your favorite platform: