जयपुर: मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने 15 विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसके बाद से सीएम अशोक गहलोत की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि सीएम अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। लेकिन इसी बैठक में डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल नहीं होंगे। इस बात की जानकारी सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने दी है।
वहीं, सूत्रों के हवाले खबर यह भी मिल रही है कि अशोक गहलोत सरकार के विधायक सहित 30 से अधिक विधायक सचिन पायलट के समर्थन में आ गए हैं। इनमें कुछ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। इसके बाद गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है। खैर अब बैठक में सामने आएगी सचिन पायलट और अशोक गहलोत की तकरार क्या रंग लाती है। बैठक सोमवार सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक होनी है।
सचिन पायलट जयपुर नहीं आ रहे हैं। उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात नहीं हुई है। पायलट खेम की ओर से दावा किया जा रहा है कि गहलोत सरकार अल्पमत आ गई है। पायलट ने कहा कि कई निर्दलीय विधायक हमारे साथ हैं। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट समेत 27 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। इधर, गहलोत खेमे ने 100 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है। वहीं, बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि वो सचिन पायलट के संपर्क में नहीं है। ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है।
Read More: इन राज्यों और शहरों में दोबारा लागू हो रहा है लॉकडाउन, क्या होंगे नए नियम..जानिए
इसलिए नाराज हुए पायलट
बता दें कि विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की तरफ से डिप्टी सीएम सचिन पायलट को नोटिस भेजे जाने को लेकर उनके खेमे में नाराजगी है।
Rajasthan Deputy CM & Congress leader Sachin Pilot to not attend Congress Legislative Party meeting scheduled to be held tomorrow. Sources close to Pilot say Ashok Gehlot Govt in minority after over 30 Congress and some independent MLAs have pledged support to Sachin Pilot.
— ANI (@ANI) July 12, 2020