एकतरफा मोहब्बत में आशिक को मौत की सजा, हत्या के आरोपी प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन लोग गिरफ्तार | Ashiq sentenced to death in unilateral love, three people including lover and lover accused of murder

एकतरफा मोहब्बत में आशिक को मौत की सजा, हत्या के आरोपी प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन लोग गिरफ्तार

एकतरफा मोहब्बत में आशिक को मौत की सजा, हत्या के आरोपी प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: October 22, 2019 2:21 pm IST

दंतेवाड़ा। एकतरफा मोहब्बत ने एक आशिक की जान ले ली। घटना बारसूर थानाक्षेत्र की है। मामले में पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक कोई और नहीं बल्कि आरोपी महिला का एकतरफा आशिक था।

यह भी पढ़ें —  15 साल के किशोर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हटा साया..मां भी लड़ रही जिंदगी से जंग, पढ़ाई छोड़ लगा रहा मदद की गुहार

बताया जाता है कि बारसूर का रहने वाला मृतक चामसिंह बारसूर हितामेटा गांव की एक युवती मूंगबती से एकतरफा प्रेम करता था। लेकिन मूंगबती गांव के ही साधू कश्यप से प्रेम करती थी, 5 अक्टूबर की रात आरोपी साधू कश्यप, मूंगबती और गांव के ही एक परिचित अनिल यादव ने योजनाबद्ध तरीके से मृतक को हितामेटा जाने वाले रास्ते में बुलाया और उसकी धारदार हथियार से वारकर दिया।

यह भी पढ़ें — 15 साल के किशोर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हटा साया..मां भी लड़ रही जिंदगी से जंग, पढ़ाई छोड़ लगा रहा मदद की गुहार

आरोपियों ने मौके से करीब पांच किमी दूर मृतक को चित्रकोट रोड में फेंक आये। अगले दिन 6 अक्टूबर को किसी ने चामसिंह को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे मेकाज शिफ्ट किया गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें — एसपी ऑफिस में 3 बच्चों सहित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/VTed_QfaU6U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers