बेंगलूरु: कोरोना संकट के दौरान आशा वर्कर और अन्य कोरोना वारियर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैें। लेकिन इसी बीच कर्नाटका की आशा वर्कर्स ने शिवमोगा उपायुक्त कार्यालय के सामने मोर्चा खोल दिया है। आशा कार्यकर्ताओं की मांग है कि उनकी सैलरी 12 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए।
बता दें कि आशा कार्यकर्ता पिछले 10 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस संकट के समय में भी सरकार और स्थानीय प्रशासन ने उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया है।
Karanataka: Accredited Social Health Activist (ASHA) workers stage protest in front of Shivamogga Deputy Commissioner’s office demanding a salary of Rs 12,000 per month. The protest started on July 10. pic.twitter.com/uFb4vylEF6
— ANI (@ANI) July 24, 2020
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
6 hours ago