भारत को राफेल मिलते ही पाकिस्तान के बदले सुर, कहा हम किसी हथियार की रेस में शामिल नही | As soon as India gets Rafael, it changes against Pakistan, says we are not involved in any weapon race

भारत को राफेल मिलते ही पाकिस्तान के बदले सुर, कहा हम किसी हथियार की रेस में शामिल नही

भारत को राफेल मिलते ही पाकिस्तान के बदले सुर, कहा हम किसी हथियार की रेस में शामिल नही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: October 11, 2019 2:53 am IST

नईदिल्ली। भारतीय वायुसेना को लड़ाकू विमान राफेल मिलने के साथ ही पाकिस्तान हथियारों की रेस से बाहर हो गया है। गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने राफेल से नहीं डरने की बात कही। प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘हम इसपर पहले भी बात कर चुके हैं। हमारा रुख वही है, पाकिस्तान किसी हथियार की रेस में शामिल होने को तैयार नहीं है। हमारी सरकार का फोकस डिवेलपमेंट, एजुकेशन, हेल्थ आदि पर है।’

यह भी पढ़ें — एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदेश के वकील आज हड़ताल पर, मनाएंगे प्रतिवाद दिवस

फैसल ने आगे कहा, ‘हम सारी दुनिया को कहते हैं कि इस इलाके को हथियारों की रेस में न धकेलें। अगर कहीं जरूरत पड़ी तो हम अपनी रक्षा करना जानते हैं, चाहे वह राफेल हो या कोई भी हो।’ फैसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए भारत पर कई तरह के आरोप भी लगाए। इन बयानों में पाकिस्तान की झल्लाहट साफ दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें — राजधानी में अब किन्नर भी नही रहा सुरक्षित, 3 बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर चाकू से गोदा

करतारपुर साहिब गलियारे से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को औपचारिक तौर से निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि गलियारे का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है और यह तय समय पर पूरा हो जाएगा। इसका उद्घाटन उसी तारीख को होगा जिसका वादा प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया था।

यह भी पढ़ें — कूरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय इस प्रकार लगा रहे ​थे कंपनी और ग्राहकों को चूना, 24 लाख के आईफोन सहित 3 गिरफ्तार

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/yA0NTHYhqTw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers