धारा 370 कश्मीर के लिए स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था, पाकिस्तान घाटी में आंतक फैलाने की फिराक में — अजीत डोभाल | Article 370 was not special status for Kashmir

धारा 370 कश्मीर के लिए स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था, पाकिस्तान घाटी में आंतक फैलाने की फिराक में — अजीत डोभाल

धारा 370 कश्मीर के लिए स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था, पाकिस्तान घाटी में आंतक फैलाने की फिराक में — अजीत डोभाल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: September 7, 2019 10:23 am IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद ही हथियार है और उसे हम कामयाब ही नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में आम लोग सरकार के फैसले के साथ हैं और आने वाले वक्त में यह प्रदेश नए अवसर लेकर आएगा। डोभाल ने कहा कि 370 कश्मीर के लिए स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था।

read more : कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाने पर नाराज हुए दिग्विजय, कैलाश विजयवर्गीय को सबसे अच्छा द…

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मंसूबे कामयाब नहीं होने वाले हैं क्योंकि कश्मीर में पूरी तरह से शांति है और हालात सामान्य हैं। एनएसए डोभाल ने कहा कि राइट टु एजुकेशन, राइट टु प्रॉपर्टी जैसे 106 कानून थे जो 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में लागू नहीं थे। यह स्पेशल स्टेटस नहीं स्पेशल भेदभाव था।

read more : सीएम कमलनाथ वैज्ञानिकों की प्रशंसा में बोले- चंद्रयान-2 के लिए कड़ी…

अजीत डोभाल ने कहा कि’सीमा से 20 किमी. की दूरी पर पाकिस्तान के कम्युनिकेशन टावर हैं। हमने उनकी बातचीत सुनी है जिसमें कह रहे हैं कि तुम लोग क्या कर रहे हो? वहां (कश्मीर में) इतने सारे सेब से भरे ट्रक कैसे चल रहै हैं? तुम लोग उन्हें बंद नहीं कर सकते। तुम्हारे लिए क्या अब चूड़ियां भिजवा दें?’

read more : पुलिस गश्त के दौरान गलगम के जंगलों से दो स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्त…

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में सीमा पार से 230 आतंकियों की पहचान हुई है। उनमें से कुछ को अरेस्ट किया गया है और कुछ को चिह्नित किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।’ उन्होंने सोपोर में घायल हुई ढाई साल की बच्ची को इलाज के लिए एम्स लाने का निर्देश दिया है।

read more : विवाह सहायता की राशि में भी बाबू ने मांगा कमीशन, लोकायुक्त की टीम न…

अजीत डोभाल ने बताया कि शनिवार को एक बड़े फल विक्रेता को पाकिस्तानी आतंकियों ने मारने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘फल विक्रेता के ट्रक को रोका गया और उसके बारे में पूछा, लेकिन वह शायद नमाज के लिए गए थे इसलिए नहीं मिले। एक दुकानदार को दुकान खोलने के कारण गोली मार दी। इन घटनाओं के जरिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जगत में यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि कश्मीर में हालात खराब हैं।’

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/brgruvUmEPQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers