धारा 370 : भारत के मजबूत होमवर्क और अचूक रणनीति से पस्त हुआ पाकिस्तान | Article 370: Pakistan battered by India's strong homework and infallible strategy

धारा 370 : भारत के मजबूत होमवर्क और अचूक रणनीति से पस्त हुआ पाकिस्तान

धारा 370 : भारत के मजबूत होमवर्क और अचूक रणनीति से पस्त हुआ पाकिस्तान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: August 8, 2019 5:15 am IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद निर्मित​ हुई परिस्थितियों में भारत की मजबूत कूटनीति दिखाई दे रही है। पड़ोसी देशों सहित तमाम समर्थ देशों के मदद की आश लगाए बैठा पाकिस्तान के हौसले अब पस्त होने लगे हैं। क्योंकि ज्यादातर देशों ने इसे भारत का आंतरिक मसला बताकर किनारा कर लिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत ने इस कदम को उठाने से पहले मजबूत होमवर्क भी कर रखा था।

read more : कांग्रेस सरकार का समर्थन करने वाले विधायक ने गृहमंत्री अमित शाह को ट्विटर पर दी बधाई, जानिए

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब खुद अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे हैं। धारा 370 पर भारत का अंदरूनी मामला बताकर सपोर्ट करने वाले मुल्कों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत को इस मुद्दे पर अहम सफलता तब मिली जब मालदीव ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भारत का आंतरिक मामला है और हर देश को अपनी जरूरतों और हित के अनुसार कानून बनाने-बदलने का अधिकार है।

read more : राजधानी समेत 26 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट, इधर बारिश ने खोली नगर निगम के सिस्टम की पोल

जानकारी के अनुसार भारत ने कश्मीर के मुद्दे पर पहले ही पूरे विश्व समुदाय को हकीकत से अवगत करा दिया था जिससे पाकिस्तान के झूठ को काउंटर करने में मदद मिली। सूत्रों के अनुसार पिछले 10 दिनों से विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका सहित सभी अहम देशों से लगातार संपर्क में थे। दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान ने भारत के सख्त स्टैंड को भांप भी लिया था लेकिन इसके बाद भी भारत ने उसे पूरी तरह अलग-थलग कर दिया।

read more : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सुरक्षाबलों को दिए जरूरी निर्देश, जम्मू-कश्मीर के लोगों को दी ये जानकारी

अमेरिका ने जहां पाकिस्तान को इग्नोर किया वहीं, इस्लामिक देशों के संगठन ने हालात पर चिंता जताने के अलावा इसमें आगे कुछ भी कहने-करने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान को सबसे अधिक उम्मीद इन्हीं देशों से थी। संयुक्त अरब अमीरात पहले ही भारत का समर्थन कर चुका है। 5 अगस्त को फैसला होने के बाद भारत ने तुरंत यूरोपीय देशों से संपर्क साध लिया था।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/7qlt1_FxyfE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>