आर्टिकल 370 : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने की जम्मू-कश्मीर की फिलिस्तीन से तुलना, पीएम मोदी- नेतन्याहू के लिए कही ये बात | Article 370: Congress leader Mani Shankar Aiyar compared j & k with Palestine

आर्टिकल 370 : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने की जम्मू-कश्मीर की फिलिस्तीन से तुलना, पीएम मोदी- नेतन्याहू के लिए कही ये बात

आर्टिकल 370 : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने की जम्मू-कश्मीर की फिलिस्तीन से तुलना, पीएम मोदी- नेतन्याहू के लिए कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: August 12, 2019 5:53 am IST

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर जहर उगला है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन बना दिया है। मणिशंकर अय्यर ने मीडिया से कहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हमारी उत्तरी सीमा पर जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन बना दिया है। मोदी-शाह ने अपने गुरु बेंजामिन नेतन्याहू और मेनकेम बेग से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने सीखा है कि कैसे कश्मीरियों की स्वतंत्रता, गरिमा और आत्मसम्मान को रौंदना है जैसे फिलिस्तीन में इजरायल ने रौंदा है।

ये भी पढ़ें- राहुल ने कश्मीर के हालात को बताया बेहद खराब, पुलिस की सफाई- हफ्तेभर…

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, मोदी और शाह ने हमारी उत्तरी सीमा को फिलिस्तीन बना दिया है। ऐसा करने के लिए उन्होंने पहले घाटी में लगभग 35,000 अतिरिक्त सेना को भेजा। इसके पहले सरकार ने कश्मीर में बड़े आतंकवादी हमले की अफवाह उड़ाई। इसके बाद केंद्र सरकार ने कश्मीर से हजारों अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जबरन निकाला।

ये भी पढ़ें- पापा ने जगुआर नहीं दिलाया तो बेटे ने बीएमडबल्यू कार को नदी में बहाय…

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, मोदी और शाह ने 400 से अधिक स्थानीय नेताओं को हिरासत में लिया है। सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों, दुकानों और होटलों, पेट्रोल पंपों और गैस आउटलेट्स को बंद कर दिया है। अय्यर ने कहा कि घाटी के माता-पिता देश के बाकी हिस्सों में अपने बेटे और बेटियों से संपर्क करने में असमर्थ हैं। घाटी में कश्मीर के लोगों के मौलिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  Article 370: IAS टॉपर ने की आलोचना, कहा- ये जम्मू-कश्मीर की राजनीति…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशकंर अय्यर के बयान पर बीजेपी ने पलवार किया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कांग्रेसी नेता देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं। देश उनको नकार चुका है लेकिन उनको सबक नहीं मिला है। ये पाकिस्तान के चैनल में सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। मणिशंकर तो मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान तक पहुंच गए थे।

 
Flowers